विधायक पर हमले का मुख्य आरोपी देवेन्द्र भीमराज गिरफ्तार
अन्य की तलाश जारी
नसीराबाद, रायबरेली। अर्जुन पासी हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवार से मिलने गए क्षेत्रीय विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़ व जान लेवा हमले के मुख्य आरोपी को पुलिस रविवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव में 11 अगस्त को हुई अर्जुन पासी की हत्या के विरोध में 12 अगस्त को भीम युवा संगठन के कार्यकर्ता सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधायक अशोक कोरी की गाड़ी पर पुलिस की मौजूदगी में भीम युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की और विधायक पर जानलेवा हमला कर दिया था।पुलिस ने किसी तरह उनको भीड़ से बचाकर सुरक्षित घर वापस भेजा था। विधायक के ड्राइवर की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद व 50-60 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद फरार आरोपियों की तलाश शुरू की थी।
रविवार को सीओ सलोन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नसीराबाद शिवाकांत पांडेय ने भारी पुलिस बल के साथ अचानक दबिश देकर घटना के मुख्य आरोपी भीम युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र भीमराज को अमेठी जिले के फुरसत गंज थाना क्षेत्र के गांव खैरहना स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।
Post a Comment