पत्नी को चाकू से गोदने वाला गिरफ्तार

पत्नी को चाकू से गोदने वाला गिरफ्तार

कामतानाथ सिंह 
नसीराबाद, रायबरेली। दो दिन पहले ही हत्या करने के इरादे से पत्नी को चाकू से गोद कर फरार हो जाने वाला युवक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
15 सितंबर रविवार को दिन में लगभग 2:30 बजे नसीम चिकवा निवासी कस्बा नसीराबादही मोहल्ला खोदाया गंज उर्फ सोनी नगर के घर जमाई अरमान पुत्र अमीन ने अपनी पत्नी शायमा उर्फ रीना पर जान लेने के इरादे से चाकुओं से ताबड़तोड़ 10 वार करके बुरी तरह जख्मी कर दिया था और मौके से फरार हो गया था।
सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके थाना नसीराबाद की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
17 सितंबर को वांछित अभियुक्त नसीराबाद कस्बे में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया।  पुलिस ने आरोपित अरमान पुत्र अमीन को गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts