फिर पेशाब कांड से सोनभद्र पर्चा में, वायरल वीडियो ने प्रशासनिक अमले में चाया हड़कम्प, एक आरोपी गिरफ्तार।

फिर पेशाब कांड से सोनभद्र पर्चा में, वायरल वीडियो ने प्रशासनिक अमले में चाया हड़कम्प, एक आरोपी गिरफ्तार।
शक्तिनगर सोनभद्र। थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया । वायरल वीडियो में आधा दर्जन से अधिक संख्या में मनबढ़ एक युवक के साथ न सिर्फ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया बल्कि उसके ऊपर पेशाब भी की। घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बुधवार को बताया कि 26 सिंतबर को शक्तिनगर के चिल्काड़ाड़ निवासी पवन खरवार को शाम सात बजे बैरियर संख्या एक के पास अंकित भारती अपने सात आठ
मनबढ़ युवाओं के साथ घेर लिया और मारापीटा उसके बाद पवन खरवार के उपर पेशाब करते हुए वीडियो भी बनाया। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि मनबढ़ युवकों द्वारा पवन खरवार को बेरहमी से मारापीटा जा रहा है। वायरल वीडियो में घायल पवन के गले के पास शर्ट का कालर खून से लथपथ है और जमीन पर बैठा हुआ है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक हाफ पैंट पहना युवक उसके उपर पेशाब कर रहा है और कुछ लोग गली देते हुए वीडियो भी बना रहे हैं। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि घटना के बाद घायल पवन खरवार अपने भाई शिव कुमार खरवार के साथ मध्यप्रदेश के बैढ़न चला गया, जहां उसका इलाज चल रहा था। आज वह वापस शक्तिनगर आया तो पीड़ित के भाई शिव कुमार खरवार ने घटना की जानकारी ट्विट कर पुलिस अधिकारियों, सीएम व पीएमओ को दी। पुलिस इस मामले में शिव कुमार खरवार व उसके पीड़ित भाई पवन खरवार से घटना की पूरी जानकारी लेकर मामले की जांच कर रही हैं पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकित भारती को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। तएडिशनल ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी। उन्होंने बताया कि मामला अमानवीय कृत्यों का है
इसलिए कठोर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा
रही है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts