बनने जा रहा नसीराबाद संडहा रोड।सलोन विधायक का प्रयास सफल

बनने जा रहा नसीराबाद संडहा रोड।

सलोन विधायक का प्रयास सफल
 
नसीराबाद, रायबरेली। लगभग 25 वर्षों से उपेक्षा की शिकार और बुरी तरह क्षतिग्रस्त, गड्ढों में तब्दील हो चुकी नसीराबाद-परैया नमकसार- संडहा मार्ग के दिन बहुरने वाले हैं।बहुत ही शीघ्र यह सड़क बनने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि लगभग 10 वर्षों में पचासों बार स्थानीय जनता , जागरूक नागरिकों और प्रधानों द्वारा दैनिक आज समाचार पत्र सहित विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से आवाज उठाने के बाद भी जो सड़क बन नहीं सकी थी उसे क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार कोरी ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया और विभागीय अधिकारियों, माननीय लोक निर्माण मंत्री और माननीय मुख्यमंत्री तक जनता की आवाज पहुंचाई। आखिरकार उनका प्रयास रंग लाया और पीएमआरवाई के अंतर्गत यह सड़क बनने जा रही है। विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंडर की प्रक्रिया होने जा रही है और यह सड़क एक बार फिर से आम जनता के सपनों को पूरा करने और आवागमन की समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह से तैयार होगी। सलोन क्षेत्र के भाजपा विधायक अशोक कुमार कोरी ने बताया कि उनके पिता पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय दल बहादुर कोरी जी ने भी इस सड़क के पुनरुद्धार के लिए भरसक प्रयास किया था और मैंने भी प्रयास किया था कि यह सड़क लोकसभा निर्वाचन के पहले बन जाए किंतु किन्ही कारणों से सड़क बनने में देरी हुई, लेकिन अब यह सड़क निश्चित रूप से मानक समय में गुणवत्तापूर्ण बनवाकर जनता के लिए समर्पित हो जाएगी। 
क्षेत्रीय लोगों को जानकारी होने पर खुशी की लहर दौड़ गई। प्रधानगण सत्यदेव सिंह, जान मोहम्मद, सरस्वती देवी, राम बहादुर, राम उजेर, रामसमुझ पांडेय,भाजपा नेता अभय सिंह ,चैतन्य सिंह भदौरिया, उमेश प्रताप सिंह सहित हजारों लोगों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts