संदिग्ध स्थिति में चार दुकानें जलीं।
कामता नाथ सिंह
नसीराबाद,रायबरेली। शुक्रवार की रात नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत संडहा में हनुमान गढ़ी कुटिया बाजार की चार दूकानों में आग लग गई। डायल 112 और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने तक लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। लकड़ी के खोखे में रखी इन दूकानों में भारी नुकसान हुआ।
लगभग 09.30 बजे रात लगी आग से पंचायत भवन संडहा के बगल रजियापुर मोड पर स्थित राजकुमार कोरी उर्फ राजू टेलर की दूकान में रखी तीन सिलाई मशीनें, ग्राहकों के 18 जोड़ी सिले हुए और कई सेट बिना सिले कपड़े पूरी तरह जलकर खाक हो गए।लगभग एक लाख का नुकसान हो गया। दो दिन बाद उनकी बेटी का विवाह भी है।
निसार अहमद की कापी-किताब और पान मसाले की दूकान तथा राम मिलन की साइकिल मरम्मत की दूकान में भी हजारों रुपए का सामान जल गया।
वहीं आश्चर्यजनक स्थिति में घटनास्थल से लगभग 100 मीटर दूर हनुमान मंदिर परिसर के गेट के पास दिलीप कुमार वर्मा की जलपान की दुकान में सुबह लगभग चार बजे आग लगी और वह भी जलकर खाक हो गई जिसमें भी लगभग ₹20000 का नुकसान बताया जा रहा है।
हनुमान मंदिर के सेवादार अमरचंद मौर्य और स्थानीय युवक अंकित कुमार ने बताया कि मन्दिर परिसर में बनी धूनी में आग जलती मिली और एक शर्ट टंगी हुई पाई गई।
अलग-अलग समय पर दूकानों में आग लगने से लोगों को संदेह है कि किसी असामाजिक तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया है।
Post a Comment