बैठक में अपनी विभागीय प्रस्तुतीकरण की तैयारी के साथ स्वयं प्रतिभाग करेंः-प्रियंका सिंह
खबर दिनेश प्रसाद मिश्रा
हरदोई, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने अवगत कराया है कि राहत आयुक्त के निर्देशानुसार 17 व 18 मार्च को जनपद में विधान परिषद दैवीय आपदा प्रबन्धन जांच समिति का भ्रमण प्रस्तावित है और भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 17 मार्च को जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक व 18 मार्च को कार्यशाला/गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा दैवीय आपदा से संबंधित विवरण प्रस्तुत किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 18 मार्च को आयोजित कार्यशाला में राजस्व विभाग द्वारा एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ मानक दरे व जनपद में विभिन्न आपदाओं में वितरित राहत का विवरण प्रस्तुत किया जायेगा, इसी तरह पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न आपदाओं के संबंध में विभाग द्वारा किये कार्यो का विवरण, चिकित्सा विभाग द्वारा विभिन्न आपदाओं (सर्पदंश, बाढ़, आकाशीय विद्युत, डूबने की घटनाओं आदि) के समय प्राथमिक उपचार एवं सामान्य बीमारियों में क्या करे, क्या ना करें का विवरण, विद्युत विभाग द्वारा विभिन्न आपदाओं (बाढ़, लू) के समय विद्युत सुरक्षा के उपाय एवं विभाग द्वारा किये समस्त कार्यो का विवरण, वन विभाग द्वारा मानव वन्य जीव द्वन्द न्यूनीकरण के लिए जाने वाले कार्यो व वितरित राहत का विवरण, ग्राम विकास द्वारा बाढ़, अतिवृष्टि, अग्निकांड आदि के बाद प्रभावितों को दी जाने वाली सहायता का विवरण, सिचाई विभाग द्वारा बाढ़ सुरक्षा कार्यो, पशु विभाग द्वारा बाढ़, शीतलहर एवं लू के दौरान पशुओं के उपचार, टीकाकरण एवं चारे की व्यवस्था, अग्नि शमन द्वारा अग्निकांड, लू से बचाव के उपाय, जल निगम द्वारा हर घर जल योजना एवं अन्य योजनाओं के साथ हीट बेव के दृष्टिगत विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो का विवरण, पंचायतीराज विभाग द्वारा बाढ़ के उपरान्त ग्रामों में पेयजल, साफ-सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, पूर्ति विभाग द्वारा विभिन्न आपदाओं के समय वितरित खाद्यान तथा रेडक्रॉस द्वारा विभिन्न आपदाओं के समय रेडक्रास की
भूमिका का विवरण प्रस्तुत किया जायेगा।
एडीएम ने बताया कि 18 मार्च को आयोजित कार्यशाला में दैवीय आपदा प्रबन्ध जांच समिति द्वारा राजस्व, ऊर्जा, नगर विकास, लोक निर्माण, सिंचाई, वन, आवास एवं शहरी विकास, कृषि, खाद्य रसद, आयुष, पंचायतीराज, गृह, बेसिक, माध्यमिक व प्राविधिक शिक्षा और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा विगत वर्ष 2022-23, 2023-24 व 2024-25 में अब तक दैवीय आपदा के सम्बन्ध में किये गये कार्यो की समीक्षा की जायेगी।
उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि उपरोक्त भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में 16 मार्च 2025 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में अपरान्ह 03 बजे से स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रट में बैठक आहूत की गयी है। एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त बैठक में अपनी विभागीय प्रस्तुतीकरण की तैयारी के साथ अनिवार्य रूप से ससमय स्वयं प्रतिभाग करें।
Post a Comment