धान फसल की नीलामी 20 मार्च को:-नायब तहसीलदार

खबर दिनेश प्रसाद मिश्रा
हरदोई नायब तहसीलदार सण्डीला ने सूचित किया है कि ग्राम कोदौरी ब्लाक सण्डीला में आंशिक भाग 0.150 हे0 पर लगायी गयी धान की फसल काट कर पंचायत घर में रखी गयी है जिसकी नीलामी 20 मार्च को अपरान्ह 2 बजे तहसील सण्डीला के सभागार में की जायेगी। उन्होने कहा है कि धान लेने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि पर तहसील सभागार में उपस्थित होकर नीलामी में भाग लें तथा अधिक जानकारी के लिए तहसील कार्यालय से सम्पर्क करें।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts