कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में पेयजल व्यवस्था चरमराई

खबर कमलेश त्रवेदी शाहबाद
हरदोई टोडरपुर आमजनमानस की मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में पानी की विकराल समस्या उतपन्न हो रही है पेयजल जैसी अहम समस्या का मुद्दा उठाते हुये भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने इस समस्या के लिए स्थानीय अफसरों को जिम्मेदार ठहराते हुये व्यवस्था को सुधार करने की मांग की है, स्थानीय प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए, समस्या का अति शीघ्र निस्तारण किये जाने की मांग की है, उन्होंने बताया कि कस्बे सहित ग्रामीणों इलाकों में जहाँ भी पेयजल आपूर्ति के लिए जगह जगह लगे फ्रीजर,वाटर कूलर,हैंड, पंप लगभग ठप पड़े हुये हैं , गर्मी का सीजन सुरू हो रहा है, लोगों को पेयजल की सुविधा लगे उपकरण राहगीरों की प्यास बुझाने में निष्क्रिय है, अगले माह तापमान और भी बढ़ेगा, ऐसे में पानी की व्यवस्था सुदृढ होना जरूरी हो गया है। उन्होंने जनहित से जुड़ी उक्त गम्भीर समस्या का निजात कराये जाने की मांग की है, क्योंकि गांवों में अधिकांश इंडिया मार्का हैंड पंप ठप पड़े हैं, या गन्दा पानी दे रहे हैं, जो पानी पीने के लायक नही है।जबकि गांव -गांव कूलर वाटर,आर ओ वाटर कूलर की व्यवस्था की गई, लेकिन वह भी लोगों की आशाओं को पूरा नही कर पा रहा है, हाल यह है कि कहीं बिजली कनेक्शन नहीं है, तो कहीं बोरिंग नही है। तो कहीं लोगों ने सरकारी व्यवस्था को अपनी निजी व्यवस्था मान लिया है, दर्जनों स्थानों पर पीने के पानी की व्यवस्था की गई, लेकिन कितने लोग शुद्ध पानी पी रहे हैं उसे रोजाना देखा जा सकता है ।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts