शाहाबाद।रंग पर्व बाले दिन निकलने बाला होली जुलुस होलीमहोत्सव समिति द्वारा निकाला गया। भव्य दिव्य झाकियो के साथ यह जुलुस जब नगर की सड़को से गुजरा तो लोगो ने अपनी अपनी छतो और दरवाजो से फूलो और गुलाल अबीर से स्वागतकिया।
इस अवसर पर बगघी पर सजी झाकियो को देखने को सडक और छतो पर बड़ी संख्या मे महिलाए बच्चे पुरुष खडे थे जो झाकी पर फूलो और गुलाल अबीर की वर्षा कर रहे थे।जुलुस मे सबसे आगे बगघी पर सन्त आत्मा नंद गिरीमहाराज अपनी सन्तो की टोली के साथ चल रहे थे।
जुलुस नगरपालिका से चलकर दिलेरगंज,बड़ी बाजार,घन्टा घर , चौक ,डाकखाना,राम वाटिका, बालाजी मन्दिर होते हुए सरदार गंज पुलिस चौकी पर समापन हुआ।
इस मौकेपर शिवकांत गुप्ता जय नाथ तिवारी रामसेवक रस्तोगी, संजय दीक्षित प्रमोद रस्तोगी गोपाल रस्तोगी अभिषेक त्रिपाठी रानू मुकेश अवस्थी पवन रस्तोगी ओम जी त्रिपाठी अभिषेक त्रिपाठी गुड्डू लाहोरी राजेंद्र मिश्रा शशांक त्रिपाठी संजय तिवारी पूर्व सभासद रामजी गुप्ता आदि मुख्य रूप से चल रहे थे जुलूस में पुलिस विभाग की समुचित व्यवस्था थी जिसका नेतृत्व क्षेत्राधिकारीअमित मिश्रा कर रहे थे।
Post a Comment