खबर दिनेश प्रसाद मिश्रा
पत्रकार महासंघ ने सीतापुर प्रशासन व प्रदेश सरकार से घटना का त्वरित खुलासा कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की
लखीमपुर-खीरी
पड़ोसी जनपद सीतापुर में एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के संवादाता की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर की गई हत्या की जानकारी होते ही खीरी के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जघन्य घटना को लेकर पत्रकार महासंघ लखीमपुर के पदाधिकारियों ने सीतापुर प्रशासन व प्रदेश सरकार से घटना का त्वरित खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
जनपद सीतापुर की तहसील महोली में शनिवार को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। जिसकी जानकारी होते ही खीरी के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जघन्य घटना को लेकर पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष एनके मिश्रा,श्यामजी अग्निहोत्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय द्विवेदी व कोर्डिनेटर ऋषभ त्यागी की अगुवाई में महामंत्री कमल मिश्रा, गुफरान अहमद , मो सईद,अवध किशोर जायसवाल,गंगेश उपाध्याय , विकास शुक्ला,शिव कुमार गौड़, अवनीश शुक्ला ,राजीव मिश्रा, उमंग गुप्ता अनुज शुक्ला, मनोज श्रीवास्तव व विजय मिश्रा आदि ने तत्काल बैठक कर पत्रकार की हुई हत्या की कड़ी निंदा करते हुए सीतापुर प्रशासन व प्रदेश सरकार से घटना का तत्काल खुलासा कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की । साथ ही यह भी मांग की गई कि घटना का खुलासा होने के साथ मूल कारणों का भी पता लगे व पत्रकार के परिवार को आर्थिक मदद भी दी जाए। इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार एनके मिश्रा ने बताया कि यह तब और गंभीर हो जाता है,जब पत्रकार की प्रकाशित खबर के कारण हत्या की जाने की चर्चा हो।
Post a Comment