शाहाबाद,हरदोई। सीतापुर महोली में दैनिक जागरण समाचार पत्र के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिन दहाड़े गोली मारकर की गई निर्मम हत्या से आक्रोशित निष्पक्ष मीडिया फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन भारत के बैनर तले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन संयुक्त रूप से शाहाबाद के पत्रकारों ने एसडीएम को देते हुये हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी एवँ मृतक की पत्नी को नौकरी तथा परिजनों को 50 लाख रुपए देने की मांग की गई।
पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की बेख़ौफ़ लोगों द्वारा निर्मम हत्या से स्थानीय स्तर पर विरोध दर्ज कराते हुए डेढ़ दर्जन पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। परिजनों का आरोप है कि धान खरीद सहित तमाम ज्वलन्त मुद्दों को उन्होंने उजागर किया था। उसी के फलस्वरूप शनिवार को तहसील के एक अधिकारी के फोन पर वह महोली गये थे।वापस आते समय नेरी ओवर ब्रिज के पास उनकी हत्या कर दी गयी।पत्रकारों ने मांग की है कि पत्रकारों पर आए दिन हो रहे अत्याचार,फर्जी मुकदमें हत्याएं प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सबालिया निशान लगा रही हैं।सरकार की ओर से पत्रकारों के हित में अभी तक कोई ठोस कानून नही बनने से पत्रकारों में गुस्सा है।
पत्रकार संगठनों का कहना है कि यदि पत्रकार निष्पक्ष रूप से अगर किसी माफिया या अधिकारी से सम्बंधित खबर चलाता है तो उस पर फर्जी मुकदमा लिख दिया जाता और उसे जेल भी भेजा जाता है।
पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा एवं दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्चा वहन करने एवँ परिवार की सुरक्षा की मांग की है। इस मौके पर बरिष्ठ पत्रकार रईस अली,संतोष तिवारी,पत्रकार अतुल मिश्र,रवि प्रकाश शुक्ला,ओमदेव दीक्षित, अखिलेश बाथम,संदीप कुमार,मदन राठौर,मोहित कुमार सिंह,प्रभाकर त्रिपाठी, अरमान खां,बबलू गुप्ता, आजाद सिंह,सुनील द्विवेदी,अबधेश कुमार आदि शामिल रहे।
Post a Comment