शाहाबाद हरदोई भारतीय किसान यूनियन क्रांति के जिला अध्यक्ष हरदोई सत्यवीर सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तहसील शाहाबाद में जाकर किसानों की समस्या है जो निम्न है बासितनगर से अनंगपुर तक टूटा पड़ा रोड तत्काल बनवाया जाय गढ़ेपुर गांव का बंदोबस्त उन्नाव में है जिसके कारण किसानों को कंप्यूटरी खतौनी नही मिल पाती और लेखपाल आए दिन लड़ाई कराते रहते है इसको कंप्यूटर में फीड कराकर खतौनी उपलब्ध कराई जाय ब्लाक शाहाबाद की ग्राम पंचायतों ऐगवां ,हसनापुर,नरसियामऊ,सिकंदरपुर नरकतरा,गहोरा ,किलकिली, आदि गौशालाओ में पशुओं को दाना चारा नही दिया जाता है कार्यवाही की जाय ग्राम कठमा में दबंग लोगों ने एक चकरोड पर कब्जा कर रखा ये कब्जा हटवाया जाय उपजिलाधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया जिसमें मौके पर आकर नायब तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा ने ज्ञापन लिया और पूर्ण आश्वासन दिया जिसमें मौजूद कार्यकर्ता अल्प संख्यक जिला अध्यक्ष पूर्वी एवम पश्चिमी आमीन तय्यब खान जिला उपाध्यक्ष आदेश कुमार ,तौकीर अली ब्लाक अध्यक्ष शाहाबाद हेमराज युवा ब्लाक अध्यक्ष शाहाबाद अतुल कुमार वर्मा तहसील उपाध्यक्ष यासीन सदस्यरामतीरथ,सर्वेश ,श्रीकृष्ण,शिवशरण,शिवलाल,राकेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment