सड़क किनारे खड़े 200 ट्रकों का चालान

पीडीडीयू नगर। हाईवे पर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर लौटने के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ताबतोड़ कार्रवाई करते हुए 15 घंटे में सड़क किनारे खड़े 200 ट्रकों का चालान कर दिया।

प्रयागराज महाकुंभ अब समाप्ति की ओर है। हालांकि आस्थावानों का रेला अभी भी प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए लगातार जा रहा है। ऐसे में ट्रेन से लेकर सड़क मार्ग पर काफी संख्या में लोग वाहनों से आवाजाही कर रहे हैं। ट्रेन में यात्रियों की ज्यादा भीड़ होने के कारण काफी संख्या में लोग सड़क मार्ग से भी प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में हाईवे पर अक्सर जाम लग जा रहा है। उधर, जाम की समस्या को देखते हुए बड़े वाहनों की कई शहरों में नो इंट्री लगा कर दी गई है। ऐसे में कई चालकों ने अपनी ट्रकों को हाईवे और ढाबों के पास किनारे पड़ खड़ा कर दिया है। इसके चलते अक्सर चार पहिया वाहन चालक हाईवे किनारे खड़े ट्रकाें से टकरा जा रहे हैं। दुर्घटनाओं में आए दिन कई लोग जख्मी हो जा रहे हैं, वहीं कुछ की मौत भी हो जा रही है। उधर, सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि होने पर विभागीय अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है। परिवहन विभाग अधिकारियों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवहन विभाग की ओर से हाईवे किनारे खड़े ट्रकों के खिलाफ रविवार की रात 10 बजे से कार्रवाई शुरू की गई और सोमवार को दोपहर करीब एक बजे तक 15 घंटे के अंदर 200 ट्रकों का चालान किया। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सर्वेश गौतम ने बताया कि हाईवे किनारे खड़े 200 ट्रकों का लगभग साढ़े तीन लाख रुपये जुर्माना लगाते हुए चालान किया गया है 

उधर, परिवहन विभाग के अलावा पुलिस की तरफ से भी रविवार को कार्रवाई की गई है। यातायात व थानों की पुलिस ने भी हाईवे किनारे खड़े ट्रकों पर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 170 ट्रकों का चालान किया। सीओ यातायात रघुराज ने बताया कि हाईवे पर नो पार्किंग जोन में ट्रक खड़ा रहने के कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। इसी के मद्देनजर कार्रवाई की गई है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts