शाहाबाद हरदोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद इस समय डॉक्टरों की कमी का दंश झेल रहा है।यहाँ पर सीएचसी अधीक्षक व एक अन्य डॉक्टर हैं।जो ऊंट के मुंह में जीरा साबित होने के सिवा और कुछ नही है।डाॅक्टरों की बात करें तो सीएचसी अधीक्षक का आधा समय मीटिंगों और अन्य विभागीय कार्यक्रमों में बीत जाता है।यहां पर डॉक्टर जीशान ही अकेले मरीजों को देखते हैं।यहां पर प्रतिदिन देखा जाये तो सीएचसी क्षेत्र के अलावा गैर जनपद के भी मरीज आते हैं।इसके अलावा पाली भरखनी,टोडरपुर व अन्य दूर दराज के भी मरीज यहां पर आकर इलाज करवाते हैं।वैसे अभी तो कम संख्या में मरीज आ रहे हैं।होली के बाद मरीजों की संख्या बढ़ना शुरू हो जाएगी तो लोगों को बड़ी दिक्कत उठानी पड़ेगी।गर्मियों और बरसात में यहां एक हजार पर्चे तक बने हैं जो जिले की सीएचसी का रिकार्ड है।सीएचसी में कई फार्मासिस्ट की तैनाती है इसलिये लोगों को असुविधा नही होती है।वैसे यहां सीएचसी में डॉक्टरों की कमी लोगों को अखर रही है।स्थानीय स्तर पर उक्त सीएचसी सुविधा सम्पन्न होने के बाद भी डॉक्टरों की कमी के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। जिस सिस्टम को लोगों की सहूलियतें देखकर कार्य करना चाहिये वह सिस्टम यहाँ की अनदेखी कर रहा है।इसलिये डॉक्टरों के अभाव में मरीजों का इलाज फार्मासिस्ट कर रहे हैं।
डॉक्टरों की कमी का दंश झेल रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सहित मात्र 2 डॉक्टरों हैं तैनात,
खबर दिनेश प्रसाद मिश्रा
Post a Comment