भतीजे ने की भट्ठा मजदूर की हत्या।

भतीजे ने की भट्ठा मजदूर की हत्या।
नसीराबाद, रायबरेली। छत्तीसगढ़ से रोजी-रोटी कमाने साथ आए एक मजदूर ने अपने चाचा की लाठी डंडे और ईंट से मारकर हत्या कर दी।
घटना बुधवार की रात लगभग 9:30 बजे की है जब छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार के कोनारी गांव के रहने वाले चालीस वर्षीय बबलू को उसके भतीजे 
लाला उम्र लगभग 22 वर्ष ने उसकी हत्या कर दी।
छतोह गांधीनगर रोड के किनारे बनी में रॉयल ब्रिक फील्ड पर दोनों काम करते थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी थाना निरीक्षक कमलेश कुमार राजभर ने आरोपी हत्यारे को मजदूरों के लिए भट्टे से कुछ दूर बनी झोपडी से खाना खाते समय शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया। और हत्यारे की बहन लक्ष्मी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया। क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के साथ आई फोरेंसिक टीम ने  सबूत जुटाए। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts