नसीराबाद,रायबरेली।गांव की गलियों से आगे निकलकर कड़ी मेहनत की बदौलत चार युवा पुलिस भर्ती में सफल हो गए हैं।
छतोह ब्लाक के ग्राम भैनापुर मजरे भुआलपुर सिसनी निवासी किसान नाथूराम पासी की बेटी कंचन सरोज का पुलिस भर्ती में नाम आने से परिजनों में खुशी की लहर है। शिक्षक सुभाष शुक्ल ने बताया कि किसान पिता नाथूराम सरोज की बेटी कंचन ने जूनियर तक की पढ़ाई जूनियर बाल विद्या मंदिर मेंहदीगंज में और हाई स्कूल व इंटर दुर्गादीन शिक्षण संस्थान पेड़रिया प्रतापगढ़ में तथा बी.ए. की पढ़ाई फिरोज गांधी कालेज राय बरेली में की। वहीं परशदेपुर के मोहल्ला जिल्ला बाजार निवासी ड्राइवर कन्हैयालाल कौशल के बेटे अनूप कौशल ने ऊंचाहार के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में इंटर तक पढ़ाई की।
इसके अलावा दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने वाले पूरे अयोध्या मजरे गढ़ा के निवासी जितेंद्र मिश्रा के बेटे राज मिश्र, किसान परमानंद मिश्रा निवासी भुवालपुर सिसनी के बेटे शुभम मिश्रा,धरई मजरे भुवालपुर सिसनी निवासी तुलसीराम पासी की पुत्री नेहा, हार्डवेयर की दुकान करने वाले कनकपुर मजरे चंदाबाहीं पुर निवासी विनोद मिश्रा की पुत्री अंशिका मिश्रा का चयन भी पुलिस कांस्टेबल के पद पर हुआ है।
Post a Comment