भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशाल भव्य शोभा यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशाल भव्य शोभा यात्रा कार्यक्रम का  हुआ आयोजन 
भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशाल भव्य शोभा यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी जन्म दिवस के अवसर पर  जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा बौद्ध भिक्षु ने संयुक्त रूप फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया।

हाथरस। बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय, पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा बौद्ध भिक्षु ने संयुक्त रूप से डा अम्बेड़कर पार्क, संत आश्रम बगीची सीयल खेड़ा किला गेट  में आयोजित विशाल भव्य शोभा यात्रा कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी तथा अतिथियों को पट्का पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। शोभायात्रा कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने डॉ आंबेडकर जी के जीवन, उनके संघर्षों एवं संविधान निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर का जीवन हमें समानता, न्याय और अधिकारों के प्रति जागरूक करता है। उन्होंने कहा कि डा0 बी0आर0 आंबेडकर जी के योगदान को जितना सराहा जाए उतना कम है। हम सब मिलकर उनके विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे, बाबा साहब के विचारों को न केवल याद रखें, बल्कि अपने जीवन में आत्मसात करें। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम एक सशक्त, समान और समावेशी समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने सभी से बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलने का आवाहन करते हुए उपस्थित सभी को डॉ0 आंबेडकर के जन्म दिवस की शुभकामनाऐं दी। शोभा यात्रा में बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी और अन्य महापुरुषों की विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भक्तिमय माहौल में बाबा साहेब के जयकारे लगाए।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts