50 लाख की शराब बरामद, एक गिरफ्तार

चकिया। चंदौली में शराब तस्कर डाल-डाल तो पुलिस पात-पात चल रही है। हाईवे पर चेकिंग और सख्ती की वजह से जंगल के रास्ते शराब की तस्करी शुरू हो गई है। पुलिस ने चकिया-नौगढ़ मार्ग पर गरला तिराहे के पास बुधवार को एक पकड़ा। ट्रक में 6000 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उसकी कीमत 50 लाख के करीब है। पंजाब निवासी सतनाम सिंह को पुलिस ने शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

रामपुर पुलिस चौकी परिसर में बृहस्पतिवार को एएसपी ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने गरला तिराहे के पास से एक ट्रक पर लोड पंजाब प्रांत की अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद की है। उस पर गैर प्रांत की 653 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख है। शराब की तस्करी के आरोप में पंजाब प्रांत के तरनतारन जिले के बालाचक गांव सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts