कामता नाथ सिंह
नसीराबाद, रायबरेली।
नसीराबाद थाना क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। डेरा मजरे छतोह गांव से शुरू हुआ अवैध शराब, गांजा और अन्य मादक पदार्थों का कारोबार तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र के कई गांवों को गिरफ्त में ले चुका है। युवा वर्ग इसकी पकड़ में तेजी से आ रहा है। नाम न उजागर करने की शर्त पर गांव के कुछ लोगों ने बताया कि कई वर्षों से चल रहा यह कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते। गांव के कुछ घरों से अन्य गांवों तक अवैध मादक पदार्थ भेजे जाते हैं। एक संगठित गिरोह इस काम को अंजाम देता है। स्थानीय पुलिस की संलिप्तता अथवा जानकारी के बिना यह कार्य संभव नहीं है।
जहां युवावर्ग की जिंदगी और पारिवारिक जीवन तबाह हो चुकी है वहीं स्कूल और कॉलेज जाने वाले किशोर भी इस बुरी लत का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई इसलिए नहीं हो पाती, क्योंकि कुछ पुलिसकर्मी नशे के इस गोरखधंधे का संरक्षण कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आस-पास का माहौल पूरी तरह से बिगड़ सकता है।
Post a Comment