माल सहित चार चोर गिरफ्तार।

माल सहित चार चोर गिरफ्तार।
नसीराबाद,रायबरेली। स्थानीय पुलिस ने नगर पंचायत नसीराबाद में 11 अप्रैल की रात में हुई चोरी से संबंधित चार अभियुक्तों गुलफाम पुत्र लियाकत, सोनू पुत्र राम किशोर, हिमांशी पुत्री राजू पटेल निवासीगण लाला की बाजार व लकी उर्फ रोहित पुत्र राम लखन निवासी धरई मजरे सिसनी भुवालपुर को 13 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया। शिव मन्दिर के पास राम प्रसाद की दुकानों के किरायेदार सत्यम, सुरेंद्र और कुलदीप की दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार राजभर ने बताया कि उनके कब्जे से चोरी किए हुए दो अदद एचपी कंपनी के गैस सिलेंडर, एक अदद गैस चूल्हा,25 कि.ग्राम चावल और लगभग ₹2000 नगद बरामद किया गया है। सभी अभियुक्तों को रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए रवाना कर दिया गया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts