लघुशंका के लिए उठे युवक की छत से गिरने से मौत

सकलडीहा। रिश्तेदारी में बसिला अमड़ा गांव गया रतनपुर गांव निवासी युवक रविवार की भोर में छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार को शव घर आने पर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल गया। बताया जाता है कि छत पर सो रहा युवक रात में लघुशंका के लिए उठा था। अंधेरे में पैर फिसल जाने के कारण हादसा हुआ।

रतनपुर गांव निवासी शोभा सोनकर के बेटे सनोज सोनकर (28) अपने साथी के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के बसिला अमड़ा गांव में रिश्तेदार के घर किसी निजी काम से गए थे। रात होने के कारण वहीं रुक गए। खाना खाने के बाद पूरे परिवार के साथ सभी लोग छत पर सोए हुए थे। रविवार को भोर में तीन बजे के आसपास सनोज लघुशंका के लिए उठे। अंधेरे में दिखाई न देने के कारण उनका पैर छत से नीचे की तरफ चला गया। इससे वे छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने गिरने की आवाज सुनी तो उनकी आंख खुल गई। छत से नीचे देखा तो सनोज गिरे पड़े थे। परिजन सनोज को जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सनोज से दो बेटे अमित सोनकर, हिमांशु सोनकर व दो बेटियां काजल और शिवानी हैं। भाई अतवारू सोनकर ने बताया कि सनोज की रविवार को भोर में छत से गिरने से मौत हो गई। उधर, सनोज की मौत से पत्नी मीरा, भाई अतवारू सोनकर, मनोज सोनकर, लालू सोनकर, राजेश सोनकर का रो-रोकर बुरा हाल है। अंतिम संस्कार बलुआ घाट पर किया गया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts