कामता नाथ सिंह
नसीराबाद, रायबरेली। दिनदहाड़े नसीराबाद थाना क्षेत्र में हुई लूट से इलाके में दहशत का माहौल है। महेश कुमार पुत्र राम उजेर कोरी निवासी मेदापुर, ब्लॉक मुख्यालय के सामने साइकिल और मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान करता है। 14 अप्रैल सोमवार को सुबह लगभग 9.30 बजे वह दुकान के लिए सामान लाने जनपद अमेठी के बहादुरपुर चौराहा जा रहा था जायस सलोन रोड से मेदापुर के लिए बने संपर्क मार्ग पर जैसे ही वह डेरा मजरे छतोह गांव के सामने पहुंचा दो लोग मोटर साइकिल लिए खड़े मिले। एक ने मुंह पर मास्क और दूसरे ने हेलमेट पहन रखा था। मास्क लगाए हुए व्यक्ति ने उससे यह कहकर मोटरसाइकिल की चाबी मांगी कि उसकी गाड़ी स्टार्ट करना है। जैसे ही पीड़ित ने उसे चाबी दी हेलमेट पहने बदमाश ने उसकी कनपटी पर तमंचा लगा कर पैंट की जेब में रखे 19700 रुपए छीन लिए और जायस सलोन रोड की ओर भाग गए।
पीड़ित ने ग्राम प्रधान बृजपाल सिंह पासवान और डायल 112 को सूचना दी। प्रधान की सूचना पर सबसे पहले प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार राजभर, फिर डायल 112, सीओ सलोन प्रदीप कुमार और एसओजी की टीम पहुंची और जांच करने में जुट गई। टीम ने कई लोगों से जानकारी जुटाई और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लग सका। दिनदहाड़े हुई छिनैती की इस घटना से लोग सहमे हुए हैं।
Post a Comment