शॉर्ट सर्किट से डीआरएम ऑफिस में लगी आग, मची अफरातफरी; कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

चंदौली जिले में शुक्रवार की सुबह डीआरएम ऑफिस में अचानक आग लगी। जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।  

Fire broke out in DRM office due to short circuit in chandauli

चंदौली नगर के यूरोपियन कॉलोनी स्थित डीआरएम ऑफिस बिल्डिंग में शुक्रवार की सुबह आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग से सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यालय में रखे फर्नीचर, महत्वपूर्ण फाइल आदि जल गए। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। 

पं दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के कार्यालय में लगभग 700 कर्मचारी रहते हैं। चार मंजिला भवन के बीच में खाली जगह है और यहीं पर लिफ्ट लगा है। इसके बगल में सेवानिवृत्त कर्मियों के बैठने के लिए कमरा और कार्यालय बना हुआ है। इसके ऊपर वरीय मंडल सुरक्षा अधिकारी का कार्यालय और एकाउंट विभाग है। 

रात में डीआरएम कार्यालय में विभिन्न विभागों के कंट्रोल में ही कर्मचारी रहते हैं। शुक्रवार की भोर में सेवानिवृत्त कर्मियों के कमरे में आग लग गई। जब तक लोगों को पता चलता आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय और एकाउंट कार्यालय तक पहुंच गई। 

Fire broke out in DRM office due to short circuit in chandauli
डीआरएम ऑफिस में लगी आग - फोटो : अमर उजाला
इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। कर्मियों ने पहले तो अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझा सके। कर्मचारियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। 

आग से सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यालय के कंप्यूटर, एसी, फर्नीचर, महत्वपूर्ण फाइल आदि जल गए। आग की सूचना पर डीआरएम उदय सिंह मीना, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज सहित अन्य मंडलीय अधिकारी भी पहुंच गए।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts