देशभक्तों ने फूंका आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला।
नसीराबाद, रायबरेली। सरकार कुछ भी करके आतंकवाद को जड़ से मिटाये। पूरा देश साथ है। पाक की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने में विलंब का कोई कारण नहीं है। इसके लिए किसी अन्य देश की सहमति की जरूरत नहीं महसूस करनी चाहिए। गुरुवार की दोपहर तीन बजे नगर पंचायत नसीराबाद के शिव नगर मोहल्ले में जायस सलोन रोड पर भारी संख्या में आक्रोशित जनमानस उमड़ पड़ा और युवा हिन्दूनेता चैतन्य सिंह भदौरिया के नेतृत्व में आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, "भारत सरकार होश में आओ, बदला लो, बदला लो" "लाश के बदले लाश चाहिए, पाकिस्तान का नाश चाहिए" के नारे लगाते हुए शिव मंदिर के सामने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इस आतंकवादी घटना से आम जनता में इतना आक्रोश है कि जो भी उधर से गुजरता,पुतला दहन करने वालों के साथ हो लेता।पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह और उमाशंकर चौरसिया,शिव बहादुर सिंह, विवेक सिंह, राम प्रसाद अग्रहरि,अशोक मौर्य,चंदन सिंह, कप्तान सिंह, तरुण शर्मा, गजराज पांडेय सहित सैकड़ों जागरूक देश भक्त नागरिकों ने पूरे जोश खरोश के साथ पुतला दहन किया।
Post a Comment