अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की हालत गंभीर।

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की हालत गंभीर।
नसीराबाद, रायबरेली। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।
गुरुवार को महेश सिंह पुत्र राम सिंह आयु लगभग 50 वर्ष निवासी ग्राम पूरे गौतमन मजरे मखदूमपुर थाना नसीराबाद निमंत्रण के सिलसिले में डीह थाना क्षेत्र के गांव जगतपुर सराय दूला जा रहा था। जायस सलोन मार्ग पर धरई चौराहे के पास मछली तालाब के सामने विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर नंबर UP44 AL 3685 में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गया उसकी दाहिनी जांघ टूट गई है। राहगीरों ने उसके परिजनों को खबर दी और एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts