नसीराबाद, रायबरेली। शिव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमसापुर की छात्रा और किसान की बेटी एकता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 90.60% अंक प्राप्त कर सलोन तहसील की टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। वहीं इसी कॉलेज की दूसरी छात्रा अनुष्का 89.80 %अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही। इसी कलेज के दो सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।
कालेज के प्रबंधक मनोज त्रिपाठी और प्रधानाचार्य अंजनी कुमार त्रिपाठी ने छात्राओं को पुष्प गुच्छ देकर प्रोत्साहित किया और मिठाई खिलाई। उन्होंने इसका श्रेय रमेश कुमार वैश्य,जय प्रताप, लालबहादुर यादव, अरुण कुमार तिवारी आदि शिक्षकों की मेहनत, कर्तव्यनिष्ठा और अभिभावकों के सहयोग को दिया।
डीपीएस शिक्षण संस्थान पूरे सोमवंशी लहेगा में हाईस्कूल में लवलेश कुमार 94.33, उत्कर्ष सिंह 93.83 तथा दिव्यांशु यादव को 93.17 प्रतिशत अंक मिले। प्रबंधक राघवेन्द्र पांडेय,गया प्रसाद यादव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों का मुंह मीठा कराया।
Post a Comment