नसीराबाद, रायबरेली। गुरुवार 10 अप्रैल को छतोह ब्लॉक के विभिन्न गांवों में कई घंटे तक रुक-रुक कर हुई बारिश की वजह से किसानों की गाढ़ी कमाई को हल्की क्षति हुई है। किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरें गहराती जा रही हैं।
खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की पकी फसल खेत से घर तक पहुंचे, इससे पहले ही गुरुवार को अचानक मौसम का रुख बदल गया। जहां एक दिन पहले तक गर्मी ने नए रिकॉर्ड बनाए वहीं गुरुवार को सवेरे ही घने बादलों ने आसमान घेर लिया। दस बजते बजते तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई और रुक रुक कर कई घंटों तक बूंदा बांदी होती रही। बेवल,बभन पुर, परैया, संडहा, डीघा, कांटा, बनी, छतोह, सिसनी,बारा आदि गांवों सहित पूरे ब्लॉक में बेमौसम की बरसात ने कहर ढाया। गरज चमक के साथ हुई बरसात में कहीं कहीं छोटे छोटे ओले भी गिरे।
प्रगतिशील किसान वीरेंद्र सिंह,जनक शुक्ल,धर्मपाल मौर्य, जगदीश नारायण उपाध्याय, राजेंद्र बहादुर सिंह, सत्तार खान आदि ने बताया कि इस इलाके में सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। समाचार लिखे जाने तक आसमान में घिरे घने काले बादल किसानों की धड़कनें बढ़ा रहे थे।
Post a Comment