डीपीआरओ ने दिए स्कूलों की सफाई के आदेश।

डीपीआरओ ने दिए स्कूलों की सफाई के आदेश।
कामता नाथ सिंह 
नसीराबाद, रायबरेली। सफाई कर्मियों की लापरवाही और कर्तव्यों के प्रति उदासीनता को देखते हुए एक बार फिर जिला पंचायत राज अधिकारी ने सख्त आदेश जारी किए हैं। जनपद के पंचायत राज विभाग के समस्त सहायक विकास अधिकारियों को जारी किए गए उनके पत्र में स्पष्ट लिखा है कि जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के निरीक्षण में विद्यालयों के बाहर और अंदरूनी परिसर, नालियों और शौचालय में गंदगी की शिकायतें मिलती हैं। गंदगी के कारण स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जल जनित बीमारियों का खतरा बना रहता है तथा पठन-पाठन  और शारीरिक पोषण में बाधा उत्पन्न होती है।उन्होंने सभी सहायक विकास अधिकारियों को आदेशित किया है कि ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों से विद्यालय परिसर, उनकी नालियों और शौचालयों सहित छत की भी सफाई हर हालत में सुनिश्चित कराई जाय।
यह बात और है कि ऐसे आदेश आते रहते हैं और अकसर हवा हवाई ही साबित होते हैं।साफ सफाई करना तो दूर की बात अधिकांश सफाई कर्मी स्कूल तक जाते ही नहीं। अब देखना यह है कि जिला पंचायत राज अधिकारी का यह आदेश कितना प्रभावी होता है और सहायक विकास अधिकारी स्कूलों की साफ सफाई करवा पाने में कितने सफल होते हैं।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts