सांसद ने अग्नि पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री।

सांसद ने अग्नि  पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री।
नसीराबाद रायबरेली। अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने छतोह ब्लॉक के अग्नि पीड़ितों के लिए 07 अप्रैल सोमवार को राहत सामग्री पहुंचाई।नसीराबाद थाना क्षेत्र में अलग अलग घटनाओं में कई घरों में आग लग जाने से भारी नुकसान हो गया था जिसकी सूचना कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद तक पहुंचाई गई। अमेठी की जनता से अटूट संबंध रखने वाले सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रजवाड़ी प्रसाद पासी अध्यक्ष जिला कांग्रेस अनु. (प्रकोष्ठ) के द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई। सोमवार को उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु कांत मिश्र के साथ ग्राम पंचायत बरावां में शैलेन्द्र विश्वकर्मा, कपूरपुर में अमरेश पासी और मठिया बेढ़ौना में श्रीमती गेंदाऊ के घर पहुंच कर राहत सामग्री दी इसके साथ ही उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान कपूर पुर के प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम, कामता नाथ सिंह, राधे श्याम मिश्र, महंथ प्रसाद ओझा,सन्त राम मौर्या आदि मौजूद थे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts