पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश

पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश
 नसीराबाद, रायबरेली। बृहस्पतिवार 24 अप्रैल को नसीराबाद थाना क्षेत्र के रमसापुर मजरे लहेंगा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली। रोहित कुमार पुत्र सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा आयु लगभग 24 वर्ष, उसका बड़ा भाई राजकिशोर आयु लगभग 27वर्ष और छोटा भाई लव कुश 22 वर्ष लुधियाना में बढ़ईगीरी करते हैं। तीनों भाई अविवाहित हैं।लगभग 20 दिन पहले रोहित और 20 अप्रैल को छोटा भाई लवकुश घर आये। तीनों भाई अविवाहित हैं।
किसी कारण वश गुरुवार को लगभग 9:00 बजे रोहित घर से निकला। लगभग एक घंटे बाद किसी राहगीर ने उसके घर वालों को बताया कि वह गांव से बाहर लगभग 500 मी दूरी पर तालाब के किनारे एक झुके हुए यूकेलिप्टस से लटका हुआ है। घरवाले कुछ गांव वालों के साथ दौड़ कर वहां पहुंचे तो देखा कि मृतक अपने गमछे से फंदा लगाकर लटका हुआ था। उसे उतार कर अविलंब निजी वाहन से सीएचसी नसीराबाद लाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किए जाने पर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार राजभर से परिजनों ने लिखित रूप में मृतक का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव लेकर चले गए।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts