सिरफिरे ने बरातियों पर चढ़ा दी बस, शादी में पनीर न मिलने से था नाराज, मची चीख-पुकार; दो लोग रेफर

चंदाैली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में शनिवार की रात एक शादी में पनीर न मिलने से नाराज सिरफिरे युवक ने मंडप पर ही मिनी बस चला कर कई लोगों को कुचल दिया। इसमें छह लोग घायल हो गए। दूल्हे के पिता, दुल्हन के चाचा सहित तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है। वहीं, संभ्रांत लोगों और पुलिस की मध्यस्थता के बाद रविवार को विवाह कराया गया।मुगलसराय थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव में शनिवार को वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव से बरात राजनाथ यादव के यहां आई थी। राजनाथ की पुत्री की शादी हो रही थी। इसी दाैरान गांव का ही एक युवक खाना खाने पहुंचा। वह ज्यादा पनीर की मांग करने लगा, जिस पर विवाद बढ़ा और लड़की के पिता ने कल्छुल से उसके सिर पर वार कर दिया।
lover of Bride runs over people with bus in chandauli many injured two in critical condition referred
संभ्रांत लोगों ने संपन्न कराई शादी।
इसके बाद गुस्सा में आए युवक ने अपनी मिनी बस को तेज रफ्तार में लाकर मंडप पर चारों तरफ से चढ़ाकर घुमा दिया। मंडप में खाना खा रहे लोग घायल हो गए। इसमें दूल्हे के पिता, दुल्हन के चाचा सहित तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

वहीं, रात भर शादी रुकी रही। सुबह क्षेत्रीय लोगों और पुलिस की मध्यस्थता के बाद शादी कराई गई। मुगलसराय इंस्पेक्टर गगन राज सिंह ने बताया कि आरोपी वाहन समेत फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द से गिरफ्तार किया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts