छतोह में किसान आमरण अनशन पर।

छतोह में किसान आमरण अनशन पर।
नसीराबाद, रायबरेली। सोमवार 28 अप्रैल को ब्लाक परिसर छतोह में किसान कल्याण एशोसिएशन के कार्यकर्ता राम पियारे और आलमीनअपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गये। इनके सहयोग में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालता प्रसाद शुक्ल , जिलाध्यक्ष सदाशिव पांडे, राम आसरे, ओम प्रकाश, अनिल पांडेय, मंगरु पासी, अयोध्या मौर्य, श्याम करन, सुखदेव सिंह, शिव कुमार आदि भी पहुंचे। खण्ड विकास अधिकारी धीरेंद्र कुमार तिवारी के आश्वासन पर उन्हें आठ सूत्रीय मांग पत्र देकर 08 मई तक का समय दिया गया मांग पूरी न होने पर 09 मई से पुनः अनशन की चेतावनी देते हुए अनशन समाप्त करवाया गया।  मांगपत्र में आलमीन निवासी पूरे एकैशन मजरे कुंवरमऊ का रास्ता बनाने, भिटारी व अम्बरपुर में नाली व खड़ण्जा में धांधली की जांच की आख्या संगठन को उपलब्ध कराने, भिटारी से पूरे रानी नदी तक सफाई में धांधली की जांच करवाने, पूरे शिवचरन तिवारी मजरे बेवल में नहर पुल से श्याम लाल के घर तक खड़ण्जा मरम्मत कराने, ग्राम पंचायत बेवल में शमशान घर के निर्माण में भ्रष्टाचार की जाँच करवाने,पुरानी सड़क को काटकर तालाब में निर्माण किये जाने की जॉच,पूरे महमद अली मजरे नसीराबाद गांव के अंदर बने गड्ढा को सही कराने, विकास खण्ड छतोह की ग्राम पंचायतों में 2021 से अब तक लगाई गई लाइट की जांच करवाकर कार्रवाई की मांग शामिल है। विकासखंड छतोह की सभी ग्राम पंचायतों में लगे इंडियामार्का टू हैंडपंप की मरम्मत में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, मामले की जांच करवाकर उचित कार्यवाही करने की मांग भी की गई है। 
खण्ड विकास अधिकारी ने वादा किया है कि शीघ्र ही मांगें पूरी की जाएंगी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts