पुलिस बैकफुट पर, बाराती से मारपीट का मुकदमा दर्ज।

पुलिस बैकफुट पर, बाराती से मारपीट का मुकदमा दर्ज।
नसीराबाद,रायबरेली। सोमवार की रात थाना नसीराबाद के भैनापुर गांव में बुधराम पासी की बेटी की शादी में उत्पात मचाने और तमंचे की बट से मारकर एक बाराती अंकित को घायल कर देने के मामले में आज नया मोड़ आ गया है।
कल तहरीर देने वाले बुधराम के बेटे राजेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज न करके पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह समझौता करवा दिया था किन्तु मौके पर कब्जे में लिया गया तमंचा पुलिस के गले की फांस बन गया।
जानकारी मिली है कि उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आज मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार राजभर ने बताया कि राजेश कुमार की तहरीर पर अनुज व अर्जुन पुत्र गण भारत पासी, भारत पासी पुत्र रतीपाल, बाबू पुत्र राम समुझ और आकाश पुत्र सियाराम समस्त निवासीगण भैनापुर थाना नसीराबाद के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts