सड़क पर भस्सी गिराकर छोड़ दी गई है। यह यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। रविवार की दोपहर ऑटो रिक्शा पलटने से क्षेत्र के महादेवपुर गांव निवासी रामाज्ञा (55), उनके परिवार की ज्योति (15), दिव्या (7) और सत्यम (5) घायल हो गए। सभी को संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां रामाज्ञा की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया। रामाज्ञा परिवार के लोगों के साथ ऑटो से शहाबगंज रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में ऑटो पलटने से घायल हो गए। उधर, सैयदराजा बाजार निवासी राजू मौर्य (30) सोनभद्र के मधूपुर से अपनी मौसी संगीता (35) को लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। भाजपा के मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता, सारांश केसरी, सुशील पांडेय, सुरेश सोनकर, सरदार जीत सिंह आदि ने घायलों को एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां से राजू और संगीता को वाराणसी रेफर कर दिया।
Post a Comment