कामता नाथ सिंह
नसीराबाद, रायबरेली। बाल विकास परियोजना में आंगनवाड़ी कार्य कर्त्री की नियुक्ति में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। रह-रह कर मामले सामने आ रहे हैं। और तो और नियमानुसार नियुक्ति हो जाने और कार्यभार ग्रहण कर लेने के बाद भी नियुक्ति निरस्त करने की धमकी देकर दलालों द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। ताजा मामला छतोह ब्लॉक के भुवालपुर सिसनी गांव का है जहां के निवासी राकेश तिवारी ने थाना नसीराबाद में तहरीर दी है कि उनकी बहू रेणुका पांडे पत्नी सुमित तिवारी की नियुक्ति आंगनबाड़ी केंद्र पिछ्वरिया पर कार्य कर्त्री के पद पर हुआ है और उसने 29 मार्च को कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है किंतु 16 अप्रैल को राकेश शुक्ला निवासी ग्राम मऊ थाना डीहने उसे फोन करके अपने घर बुलाया और कहा कि तुम्हारी बहू की नौकरी खतरे में है, 24 घंटे में हटा दी जाएगी। नौकरी बचाना है तो मुझे ₹50000 दो मुझे जिले पर देना है। अभी अभी डीपीओ कार्यालय जाना है। इसके बाद राकेश शुक्ला लगातार फोन करके उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है जिससे वादी का परिवार सदमे में है। राकेश तिवारी ने उपरोक्त राकेश शुक्ला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
Post a Comment