कमालपुर कस्बा निवासी 68 वर्षीय सुरेंद्र जायसवाल अपने साथी सुरेंद्र यादव (38) के साथ जिला पंचायत कार्यालय से लौट रहे थे। ढोडिया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। सुरेंद्र जायसवाल के सिर और हाथ में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बाइक चला रहे सुरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक का चालक मौके से भाग गया। घायलों स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सुरेंद्र जायसवाल को मृत घोषित कर दिया और घायल सुरेंद्र यादव को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने कहा कि दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसे में बाइक सवार की मौत
कमालपुर। बुधवार की शाम करीब चार बजे ढोडिया गांव के पास शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गईl
Post a Comment