बिजली की चपेट में आए दो बंदरों की मौत।

बिजली की चपेट में आए दो बंदरों की मौत।
नसीराबाद, रायबरेली। बिजली के करंट की चपेट में आए दो बंदरों की मौत हो गई। नसीराबाद थाना क्षेत्र के धरई रामदास नगर चौराहा पर दो बंदर उछल कूद मचा रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे एक दूसरे को चिढ़ा रहे हों। खेलते खेलते वे दोनों अचानक बिजली की मेन लाइन की चपेट में आ गए और उनकी तत्काल मौत हो गई। चौराहे पर मौजूद दुकानदारों ने इस दर्दनाक दृश्य को देखा तो बरबस उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े।
पत्रकार लाल जी मिश्रा की सूचना पर अपनी टीम के साथ पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी दुतेंद्र सिंह ने दोनों मृत बंदरों के शव का अंतिम संस्कार कराया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts