पीडीडीयू नगर। पीडीडीयू रेल मंडल में विभागीय पदोन्नति में पैसों के लेनदेन में अधिकारियों की गिरफ्तारी का मामला चल ही रहा था कि सीबीआई की पटना शाखा और रेलवे विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को सोन नगर में छापा मारा। टीम ने यहां से एक ट्रक पर लदी साढ़े आठ टन सामग्री को जब्त कर लिया। इस मामले में सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजकुमार सिंह सहित तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर टीम पटना ले गई। रेल मंडल में सीबीआई के छापे से खलबली मची है।
सीबीआई को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि रेलवे के अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये की सामग्री चोरी कर बेची जा रही है। सूचना पर बिहार के डेहरी स्थित पथ निर्माण कार्यालय में सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजकुमार सिंह को सीबीआई, रेलवे विजिलेंस व आरपीएफ ने रेलवे की संपत्ति को चोरी कर बेचने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सोन नगर स्टोर के पास एक ट्रक पर लदा सामान भी टीम ने जब्त किया। संविदा कर्मी विनोद कुमार और रविंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई को जांच में पता चला कि विनोद कुमार के खाते में करोड़ों रुपये हैं। रेलवे की सामग्री बेचे जाने के बाद पैसा विनोद के ही खाते में जमा किया जाता था। पूछताछ में सेक्शन इंजीनियर समेत तीनों रेलकर्मियों ने सीबीआई को कई अहम जानकारियां दी हैं। इस संबंध में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने बताया कि सीबीआई की टीम ने स्थानीय आरपीएफ टीम से मदद मांगी थी। डेहरी के आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि सीबीआई और रेलवे की विजिलेंस की टीम आई थी। उनकी मांग पर आरपीएफ की टीम ने सहयोग किया था।
Post a Comment