सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *शुक्रवार - 02- मई -2025*

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

    *शुक्रवार - 02- मई -2025*
                       👇🏻
*=============================*


*1* आतंकियों को अमित शाह की चेतावनी: 'चुन-चुन कर जवाब मिलेगा'; भारत की इंच-इंच भूमि से आतंकवाद मिटाने का संकल्प

*2* अमित शाह, 'हमारे 27 नागरिकों की जान लेकर आतंकवादी लड़ाई जीत गए हैं, उन्हें इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए।' उन्होंने कहा, वे यह संकल्प दोहराना चाहते हैं कि जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा, हमारी लड़ाई जारी रहेगी। जिन लोगों ने यह कृत्य किया है, उन्हें निश्चित रूप से उसका उचित दंड दिया जाएगा।

*3* भ्रामक खबरें ना फैलाएं; भारत-पाक तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय की मीडिया से अपील

*4* खरगे ने कहा- केंद्र आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा को हटाए और इसे बढ़ाकर 68 फीसदी करे। वहीं उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग दोहराई। उन्होंने पूछा, 'हमें बताएं कि पहलगाम में क्या और क्यों हुआ। क्या यह केंद्रीय बलों, स्थानीय पुलिस या सीमा सुरक्षा बलों की खुफिया और सुरक्षा चूक के कारण हुआ?

*5* केंद्र सरकार के द्वारा आगामी जनगणना में जाति गणना को शामिल करने की घोषणा के बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल इसका श्रेय राहुल गांधी को दे रहें हैं। इसी बीच भाजपा प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कांग्रेस नेताओं द्वारा इस प्रकार के बयान पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तमाशा कर रही है

*6* जाति जनगणना पर बोले राउत- फैसला राहुल गांधी की जीत,पहलगाम से ध्यान हटाने के लिए चला जाति जनगणना कार्ड, भारत-पाक तनाव के बीच संजय राउत का दावा

*7* मतदाता सूची को सटीक और वोटिंग प्रक्रिया को आसान बनाने की तैयारी, बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग की कवायद

*8* पहलगाम हमला, INS सूरत हजीरा पोर्ट पर तैनात, अरब सागर में एंटी शिप-एंटी एयरक्राफ्ट युद्धाभ्यास; शाह बोले- आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा

*9* लेफ्टिनेंट नरवाल की पत्नी बोलीं- कश्मीरियों-मुस्लिमों के खिलाफ न जाएं, जिन्होंने लोगों को मारा, उन्हें सजा मिले; हमें शांति और इंसाफ चाहिए

*10* अटारी-वाघा बॉर्डर पूरी तरह से बंद, सात दिनों में 911 पाकिस्तानियों ने छोड़ा भारत

*11* चीन ने PAK को दिया समर्थन तो खुलकर सामने आया अमेरिका, भारत के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

*12* कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास का अहमदाबाद में इलाज के दौरान निधन हो गया। पिछले महीने गणगौर पूजा के दौरान लगी आग में वह झुलस गई थीं

*13* गंगोत्री-यमुनोत्री के पट खुले, श्रद्धालु बोले- आने में डर लगा, लोगों में पहलगाम हमले का गुस्सा, साधु बोले- मोदीजी पाकिस्तान पर हमला करें

*14* राममंदिर के 6 दरवाजों पर 18Kg सोना मढ़ा जा रहा, मुख्य कलश पर भी लगेगा; सिंहासन पर विराजमान होंगे राम-सीता

*15* GST कलेक्शन ने बनाया नया रिकॉर्ड, पिछले साल की तुलना में 12.6% की बढ़ोतरी, अप्रैल 2025 में 2.37 लाख करोड़ रुपए का राजस्व

*16* आंकड़ों में ट्रंप के पहले 100 दिन: 80 साल में US के सबसे अलोकप्रिय राष्ट्रपति, शेयर बाजार भी सबसे ज्यादा गिरे

*17* राजस्थान IPL की प्लेऑफ रेस से बाहर, मुंबई ने 100 रन से हराया, टीम लगातार छठा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आई
*==============================*

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts