सुबह 7 .30बजे की बड़ी खबरें...................*
➡लखनऊ-सीएम योगी पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में होंगे शामिल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पुस्तक का होगा विमोचन, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे पुस्तक का विमोचन, 11:30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विवि न्यू कैंपस में होगा विमोचन.
➡लखनऊ-बांग्लादेशियों, रोहिंग्या का मामला,घुसपैठियों के मददगारों की भी हो रही तलाश, भारतीय पहचान पत्र दिलाने वालों का है बड़ा सिंडिकेट, रोहिंग्या महिलाओं की तस्करी के मामले भी आ चुके सामने, दूसरे देशों में तस्करी के मामले भी सामने आ चुके हैं.
➡लखनऊ-केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का 2 मई को आगमन, लखनऊ में जिला स्तरीय मासिक बैठक को करेंगी संबोधित, गांधी भवन प्रेक्षागृह में जिला स्तरीय मासिक बैठक, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी अनुप्रिया पटेल.
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे प्रेस वार्ता, आज दोपहर 1 बजे अखिलेश करेंगे प्रेस वार्ता, सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव करेंगे प्रेस वार्ता.
➡लखनऊ-योगी सरकार का ट्रांसजेंडरों को तोहफा, ट्रांसजेंडरों को वृद्धाश्रम की सुविधा प्रदान की जाएगी, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलेगी,
मानसिक स्वास्थ्य परामर्श जैसी सेवाएं भी मिलेंगी.
➡देवरिया-देवरिया SP का दिखा बड़ा एक्शन, थानाध्यक्ष गौरी बाजार विनोद कुमार सिंह को हटाया,नंदा प्रसाद को सौंपी गौरी बाजार थाने की कमान, इंस्पेक्टर के विदाई समारोह का वीडियो हुआ था वायरल,साफा बाध ढोल,नगाड़ों, सैकड़ों लोगों के साथ निकाला था जुलूस.
➡रायबरेली-पंप संचालकों ने डीजल पेट्रोल चोर गैंग का किया भंडाफोड़, डीजल पेट्रोल चोरी करते तीन अभियुक्तों को पकड़ा,गोदाम में टैंकर लेकर डीजल, पेट्रोल करते थे चोरी,उसी टैंकर में एथेनॉल मिलाकर पेट्रोल पंप पर भेजते थे,पेट्रोल पंप संचालकों को शक होने पर की गई रेकी,पेट्रोल पंप संचालकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस,पुलिस ने गोदाम से अवैध 725 लीटर पेट्रोल किया बरामद,2250 लीटर एथेनॉल, 50 लीटर डीजल भी किया बरामद,तीन अभियुक्त संदीप, आशीष, लालबहादुर को किया गिरफ्तार,हरचंदपुर थाना क्षेत्र के शोरा गांव के पास मकान में था गोदाम.
➡लखनऊ-प्लॉट के नाम पर 12 लोगों से 2.84 करोड़ रुपये ठगे, गोसाईंगंज में वसुंधरा लोटस कंपनी के एमडी पर केस, सीएमडी सुधीर सिंह पर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज, गाजीपुर के भवरपुर निवासी दिवाकर ने प्लॉट खरीदा था, 2.93 लाख जमा करने के बाद भी प्लॉट नहीं मिला था, ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने एसीपी से शिकायत की थी.
➡लखनऊ-अंबेडकर के साथ अखिलेश की होर्डिंग लगाने का मामला, अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग ने केस के आदेश दिए, SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं, पुलिस आयुक्त को जांच कर कार्रवाई के आदेश जारी हुए, आख्या भी 5 मई तक उपलब्ध कराने के लिए कहा गया.
➡बदायूं- सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक में मारा छापा, छापे के दौरान मैनेजर समेत दो लोगों को पकड़ा, PNB के प्रबंधक, एक कर्मचारी को किया अरेस्ट,
एक किसान से लोन करने के नाम पर ली थी रिश्वत, पीड़ित किसान ने CBI एंटी करप्शन से की थी शिकायत, मैनेजर ने खुद को बचाने के लिए पैसों को मिला दिया,
रिश्वत की रकम को बैंक के सामान्य कैश में मिला दिया, कड़ी मशक्कत के बाद कैश चेक करने के बाद हुई जानकीरी, कैश चेक करने पर 38 हजार रुपए ज्यादा मिले, बदायूं के सहसवान के पंजाब नेशनल बैंक का मामला.
➡बहराइच -बहराइच बॉर्डर पर प्रशासन की कार्रवाई जारी,मोतीपुर में एक और मदरसे को किया गया सीज,कब्रिस्तान की जमीन पर बनाया गया था मदरसा,
मदरसा बने होने के कारण किया गया सीज,अब तक 6 मदरसों को किया गया सीज,मदरसा मोहसिनुल उलूम को किया गया सीज,बहराइच के थाना मोतीपुर इलाके का मामला.
➡ बहराइच- पैदल जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंदा,मौके पर व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत,मटेरा के डिहवा का रहने वाला था चरन सिंह,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना मटेरा के नानपारा हाईवे का मामला.
➡मेरठ-जेठ ने छोटे भाई की पत्नी की चाकू मारकर की हत्या,छोटे भाई पर भी किये चाकू से ताबड़तोड़ वार,घायल छोटे भाई को अस्पताल में कराया गया भर्ती
नशे में धुत बड़े भाई ने भाभी, छोटे भाई पर बोला हमला,मां को गाली देने का छोटे भाई पत्नी ने किया था विरोध,नशे में धुत भाई सिराजुद्दीन अरेस्ट पूछताछ जारी,
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के साधु नगर का मामला.
➡फिरोजाबाद-पुलिस ने अधिवक्ता, उसके भाई को पकड़ा, दोनों पर महिला की जमीन हड़पने का है आरोप, शिकायत के बाद दोनों को किया गया अरेस्ट.
➡मेरठ-वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुस्लिम इलाकों में प्रदर्शन,लोगों ने घरों, दुकानों की लाइट बंद कर किया प्रदर्शन,9 बजे से 15 मिनट तक लाइट बंद कर किया प्रदर्शन,मस्जिदों से लाइट बंद करने का किया गया ऐलान,धर्म गुरुओं के ऐलान पर किया गया अनोखा प्रदर्शन,शहर से लेकर देहात तक मुस्लिम इलाकों की लाइट बंद.
➡एटा -चलते ऑटो से गिरकर बुजुर्ग की हुई मौत, बुजुर्ग को नींद आने से सड़क पर गिरने से मौत, इलाज के दौरान डॉक्टर ने किया मृत घोषित, बुजुर्ग थाना अवागढ़ क्षेत्र के भरकना का निवासी, थाना रिजोर के पास की घटना.
➡कन्नौज- बस ने मारी कार में जोरदार टक्कर, हादसे में कार सवार 7 लोग घायल,पुलिस ने सभी घायलों को भेजा अस्पताल,सभी घायल मेडिकल कॉलेज हुए रेफर
सभी शादी समारोह में जा रहे थे सरायप्रयाग,गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेराजकेट का मामला.
➡दिल्ली-बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान, मनोज तिवारी ने मोदी कैबिनेट का किया धन्यवाद, ‘जातिगत जनगणना का फैसला लेने के लिए धन्यवाद’,
‘अगली जनगणना के साथ जाति जनगणना भी होगी’,
➡दिल्ली-आज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान करेंगे प्रेस वार्ता, जातिगत जनगणना को लेकर आज करेंगे प्रेस वार्ता, सुबह 11 बजे चिराग पासवान करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस,
आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के नालंदा हॉल में प्रेस वार्ता.
------------------------------------------------------------------------------------
Post a Comment