सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें...................*

सुबह 7.30  बजे की बड़ी खबरें...................*
➡लखनऊ-जलकल ने खत्म किया कार्यदायी संस्था का कॉन्ट्रैक्ट,खुद करेगा ऐशबाग में बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन,कंपनी को केमिकल की आपूर्ति करता था जलकल,इसके बाद भी मेंटेनेंस की आड़ में होती रही लापरवाही,पारदर्शिता, सुरक्षा के लिए प्लांट में लगाए गए 71 CCTV,हाईटेक सीसीटीवी कैमरे चौबीसों घंटे करेंगे निगरानी.

➡लखनऊ-डीएम ने खनन में दलाली पकड़ी, कैसरबाग में केस दर्ज, शहर की तहसीलों में खनन के नाम पर खेल चल रहा, बीबीयू के पास दो लोगों ने खनन की अनुमति ली,एक ने खनन की तो दूसरे ने पर्यावरण की अनुमति ली,एक व्यक्ति अफसरों पर दबाव बनाने लगा, व्यक्ति ने मामला की शिकायत डीएम विशाख जी से की,डीएम ने खनन अनुमति निरस्त करने के दिए निर्देश,दोनों के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में मुकदमा कराया दर्ज.

➡लखनऊ-पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से खाड़ी की उड़ानें महंगी, दूसरे रूट से जा रहे विमान, समय के साथ बढ़ रहा खर्च,पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एयरस्पेस किया गया बंद,पाकिस्तान ने एयर स्पेस भारतीय विमानों के लिए किया बंद, इससे खाड़ी देशों में जाने वाले विमानों का बढ़ गया है खर्चा.

➡लखनऊ-सुशांत गोल्फ सिटी की काटी गई बिजली, 5.48 करोड़ के बकाए होने पर काटी गई बिजली, छह हजार लोग डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहे, 25 लाख जमा हुए तो जोड़ी गई बिजली,लेसा के अधिकारियों ने काटी थी बिजली,सुल्तानपुर रोड स्थित सुशांत गोल्फ सिटी का मामला.

➡लखनऊ-लखनऊ में 6 अस्पतालों पर CMO टीम का छापा, बिना डॉक्टरों के मरीजों का हो रहा था इलाज, छापेमारी देख 3 अस्पताल संचालक ताला बंदकर भागे,काकोरी के 6 अस्पताल बिना पंजीकरण संचालित थे.

➡महराजगंज-भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,कार और ट्राली की हुई जोरदार टक्कर,कार का गेट तोड़कर लोगों को निकाला बाहर,सभी घायलों को भेजा गया नजदीकी अस्पताल,कार में सवार 2 की मौत, 7 घायल, इलाज जारी,सूचना पर घटनास्थल पहुंचे डीएम और एसपी,NH730 के श्यामदेउरवा थाना बसाहिया बुजुर्ग का मामला.

➡रायबरेली-सड़क हादसे में युवती की मौत के बाद हंगामा, पैदल घर जा रही युवती को डंपर ने मारी थी टक्कर, टक्कर लगनें से युवती की मौके पर हुई मौत, युवती की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, गुस्साए लोगों ने रायबरेली-सुल्तानपुर मार्ग किया जाम, मौके पर कई थानों की पुलिस बल मौजूद,नाराज परिजनों ने पुलिस से की अभद्रता, गाली गलौज,मौके से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया,सीओ सिटी ने आक्रोशित परिजन को किया शांत,मिलएरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ चौराहे की घटना.

➡बहराइच- DJ बजाने को लेकर भिड़े गए बाराती हुई मारपीट, एक ही घर में आई थी दो बरातेदो बेटियों का एक साथ था विवाह, आपस में भीड़ गए दोनों बरात पक्ष के लोग, रामगांव के बौकहा से एक बारात आई थी, दूसरी बारात फतेहउल्लापुर से आई थी, मारपीट में 4 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को कराया शांत,देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित तिकोड़मोड़ का मामला.

➡संतकबीरनगर- जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने ढाया कहर, व्यापारी के घर चढ़कर की जमकर मारपीट, हमले के दौरान पिता-बेटा हुआ घायल, उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार,शहर कोतवाली के सरैया बाईपास का मामला.

➡कन्नौज-पाकिस्तान का फर्जी वीडियो डालना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो डालना पड़ा भारी, मामले में वीडियो डाल भाजपा को बताया था दोषी, पोस्ट को लेकर युवक ने कोतवाली में दी थी तहरीर, युवक ने आरोपी रजाउल के खिलाफ दी थी तहरीर, तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ा, गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने खांडे देवर से पकड़ा.

➡फतेहपुर-तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्टर, बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लिया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास की घटना.

➡बहराइच-25 लेखपालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश,आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद भर्ती प्रक्रिया में की थी गड़बड़ी,गलत तरीके से बनाए गए आय, निवास प्रमाण पत्र,असत्य पाए गए सभी आय, निवास प्रमाण पत्र निरस्त,DM ने सभी SDM को मामले में कार्रवाई करने के दिए निर्देश.

➡संभल- फर्जी बीमा की रकम हड़पने का मामला,रकम हड़पने के आरोप में एक और आरोपी अरेस्ट,बीमार व्यक्ति के फर्जी बीमा कर हड़पने थे रुपए,गिरफ्तार आरोप से दर्जनों बैंक पासबुक, एटीएम बरामद,पुलिस इस गिरोह से जुड़े 28 आरोपियों को भेज चुकी जेल,बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡फिरोजाबाद-दो कोचिंग सेंटर के संचालक आपस में भिड़े,बच्चों के एडमिशन को लेकर आपस में भिड़े,"रे क्लासेस" और "झा क्लासेस" के बीच हुआ विवाद,मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कराया शांत.

➡रायबरेली-तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला,हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल,घायलो को से पहुंचाया गया सीएचसी,हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल किया रेफर,जिला अस्पताल में एक घायल की हुई मौत,शिवरतन गंज क्षेत्र के इन्हौना गांव की घटना.

➡हरिद्वार-घरेलू विवाद में पति-पत्नी के झगड़े ने लिया हिंसक रूप,बीच बचाव करने पहुंचे साले-सास को मारी गोली,जीजा ने देसी तमंचे से साले-सास पर झोंका फायर,साले के कान और सास के गाल पर लगी गोली,दोनों घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती,पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी,हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

------------------------------------------------------------------------------------

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts