बच्ची के अपहरण का प्रयास, जनता में आक्रोश।

बच्ची के अपहरण का प्रयास, जनता में आक्रोश।
नसीराबाद,रायबरेली। मासूम बच्ची को गलत नीयत से अपहृत करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।29 अप्रैल मंगलवार को नसीराबाद थाना क्षेत्र के गांव पूरे राजा मखदूम पुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम था। मौजूद लोग व्यस्त थे इसी दौरान उसी गांव के निवासी आरोपी राहुल पासी पुत्र अरविंद ने वहीं के रहने वाले प्रदीप कुमार की लगभग पांच वर्षीय बेटी को टॉफी का लालच देकर भीड़ से बाहर ले गया और फिर जंगल में ले जाने लगा तभी अचानक किसी की नज़र उस पर पड़ी। आरोपी को टोकने पर वह लड़की को छोड़ कर भाग गया।
प्रदीप कुमार गुप्त ने थाने में तहरीर देकर कठोर कार्यवाही की माँग की है। वहीं घटना के दो दिन का बाद भी पुलिस कार्यवाही न होने से जनता में आक्रोश है।
गांव वालों के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का है, कई छोटे-मोटे अपराध कर चुका है। उसके ऊपर थाने में मुकदमे भी दर्ज हैं। भगवान की दया से बड़ी घटना होने से बच गई।
प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार राजभर ने बताया कि तहरीर मिली है,आरोपी फरार है। मामले की जांच करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts