पीडीडीयू नगर। बुधवार को अप और डाउन की ट्रेनें घंटों लेट रहीं। मुंबई-समस्तीपुर स्पेशल फेयर सात घंटे देर से आई। डाउन फरक्का सवा दो घंटे की देरी से आई।
बुधवार की रात आठ बजे तक अप की ओर जाने वाली बरकाकाना-वाराणसी मेमू छह घंटे, मुंबई-समस्तीपुर स्पेशल फेयर सात घंटे, गया-दिल्ली स्पेशल फेयर समर स्पेशल पांच घंटे, पुणे-दानापुर एक घंटे लेट रही। डाउन की ओर जाने वाली आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो घंटे, एमजीआर चेन्नई-गया विकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ढाई घंट लेट रही।
Post a Comment